कवर्धा, पोंड़ी। जीवन यादव। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेद सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को अपराध के त्वरित निकाल करने के आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे पुलिसअनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश यूईके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनरीक्षक मानसिंह के द्वारा आदेश का पालन करते हुवे दिनांक 25/02/2022 को प्रार्थी विक्की पिता धन्नू शर्मा उम्र 25 साल निवासी सिल्हाटी ने चौकी पोड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी 01, छोटू ऊर्फ विवेक शर्मा पिता दद्दू शर्मा 02,विनय शर्मा पिता दद्दू शर्मा 29 दोनो निवासी सिल्हाटी रात्रि करीबन 19/30 बजे घर में घुसकर मारपीट किए है l कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 57/2022 धारा 294,323,506,452,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के प्रार्थी के रिपोर्ट के 12 घंटे के अंदर दोनो आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय कबीरधाम पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पोंडी सहायक उप निरी. मानसिंह के निर्देशन में प्रधान आर. राजपाल धुर्वे बलदाऊ सत्यवांसी आर. लेखराज सैनिक शनि का सराहनीय योगदान रहा।