स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षको की नही हुए वापसी तो किया जाएगा आंदोलन -सुमीत If there is no return of teachers in Swami Atmanand Vidyalaya, there will be movement – Sumit
*स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षको की नही हुए वापसी तो किया जाएगा आंदोलन -सुमीत*
*पंडरिया-स्वामी आत्मानंद विद्यालय में कल शाम आदेश आया जिसके बाद सभी शिक्षको का रिलीफ कर दूसरे विद्यालय में भेज दिया गया है जिसमे अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी कक्षाओ में एक भी शिक्षक नही है पूर्व छात्र नेता व शोसल वर्कर सुमीत तिवारी ने बताया 200 बच्चे अध्ययनरत है मिडिल में 120 बच्चे जिसमे 3 शिक्षक मात्र है और वही हिंदी माध्यम मे 611 बच्चे 9वी से 12वी में है और उनके लिए एक भी शिक्षक नही है आने वाले समय मे परीक्षा की दृस्टि से देखा जाए तो बच्चो को बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा 931 बच्चो की परीक्षा दृष्टि से व आने वाले भविष्य मे बहुत नुकसान अंग्रेजी
माध्यम के बच्चो के साथ साथ हिंदी माध्यम के बच्चो लिए कोई रास्ता दिखाई नही पड़ता आज सभी विषयों को
लेकर हमने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया निश्चय ही
यह आदेश षड्यंत्र के तहत निकाला गया जिससे आज शनिवार व रविवार छुट्टी के कारण विषय उठ न पाए किन्तु हमने sdm के प्रभारी बनकर आए तम्बोली बाबू को ज्ञापन सौपा, मांग पूरा नही होने पर सोमवार को आन्दोलन करने की चेतावनी दी*