छत्तीसगढ़

अतरिया खुर्द में सम्पन्न हुवा कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन Bhoomi poojan of many construction works completed in Ataria Khurd

अतरिया खुर्द में सम्पन्न हुवा कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
सभापति सरपंच एवं पंचो की उपस्थिति में कार्य प्रारम्भ
पंडरिया -जनपद पंचायत पंडरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अतरिया खुर्द में कई मुलभुत कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न हुवा, जनपद पंचायत पंडरिया के जनपद सदस्य एवं सभापति अश्वनी यदु ने बताया की कई वर्षों से अपने मूल भुत सुविधाओं के लिये तरस रही ग्राम पंचायत अतरिया खुर्द अब सरपंच पंचों एवं हम सभी के सयुक्त प्रयास से कार्य प्रारम्भ होना शुरू हो रहा है,अतरिया खुर्द के बीचो बिच स्थित तालाब में पचरी निर्माण पंच श्री जगदीश साहू जी के वार्ड में सी सी रोड निर्माण एवं पंच

 

श्री दिलीप साहू जी के वार्ड में सी सी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुवा, वही सड़क किनारे पंचायत के जमीन पर सर्व सम्मति से व्यवसायिक परिषर निर्माण कराने हेतु भूमि पूजन हुवा, आज के समस्त निर्माण कार्य के भूमि पूजन में अतरिया खुर्द पंचायत के सरपंच प्र. श्री नरेश साहू जी पूर्व सरपंच प्र. अतरिया खुर्द तारा चंद्र कुर्रे जी वरिष्ठ पंच श्री सुमन प्रसाद ढीमर जी वरिष्ठ पंच श्री जगदीश साहू जी गांव के वरिष्ठ श्री नरेश साहू जी पंच श्री अरुण साहू जी पंच श्री राधे मल्लाह जी पंच श्री दिलीप साहू जी ग्राम वाशी श्री खलील खान जी श्री मनोज पाठे जी एवं आम जन उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button