कवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा। ग्राम पंचायत मजगांव में सड़क किनारे सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण प्रशासन बैठे आंख बंद किये।

ग्राम पंचायत ने तत्काल रोक लगाने किया जिलाधीश को आवेदन

कवर्धा। जीवन यादव। ग्राम पंचायत मजगांव जो की कवर्धा से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है , यहां पर लगातार शासकीय भूमि जो की सड़क किनारे स्थित है उक्त भूमि सड़क किनारे होने के कारण काफी महंगी भूमि है जिसे मजगाँव के आनंद साहु जो खुद पूर्व में इस पंचायत के उपसरपंच रह चुके है उनके द्वारा अवैध कब्जा कर कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है साथ ही साथ अन्य 11 लोग और है जो वहा पर अवैध कब्जा जमाए हुए है इन अवैध कब्जाधारियों के कारण अब गांव में शासकीय भूमि विलुप्त होता दिख रहा है आने वाले दिनों में गांव वालों को निस्तारी की समस्या होने वाली है शासन प्रशासन को उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अवैध निर्माण कार्य को रोकने की आवश्यकता है लेकिन शासन प्रशासन की सुस्त रवय्ये के कारण लगातार जिले में अवैध कब्जाधारियों की तादाद बढ़ती जा रही है समय पर कार्यवाही न होने के अभाव के कारण ये स्थिति लगभग जिले में देखने को मिल रही है।

सरपंच, सचिव पंचायत बैठक कर किए जिलाधीश से शिकायत

ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता साहु और सचिव ने बैठक करके उक्त मामले की लिखित शिकायत जिलाधीश महोदय और तहसीलदार , एस डी एम, जिला पंचायत में शिकायत कर चुके है ,सरपंच सुनीता साहु और सचिव ने कहा की पंचायत की शासकीय भूमि पर गांव के 12 लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है जिसमे अभी वर्तमान में आनन्द साहु के द्वारा 5 से 6 कांप्लेक्स का निर्माण सड़क के किनारे करवाया जा रहा है जिसे रोकने हेतु पंचायत की बैठक कर शिकायत करने जिले के सक्षम अधिकारी को दे चुके है उक्त मामले को त्वरित रोकने की जरूरत है जिससे शासकीय भूमि को बचाया जा सके और निस्तारी के लिए ग्रामीणों को समस्या न हो। आमजनों ने बताया की लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण जारी है लेकिन समय पर कार्यवाही न होने के कारण इनके हौसले बुलंद है अब देखना ये है की उक्त मामले पर जब खुद ग्राम पंचायत दखल दे रही है तो सक्षम अधिकारी क्या कार्यवाही करती है। ग्रामीणों ने तत्काल जिलाधीश महोदय से मांग किया है की आवेदन पे त्वरित कार्यवाही की जरूरत है ।

Related Articles

Back to top button