Uncategorized

*बाल विकास परियोजना नवागढ़ द्वारा मु.म. कन्या विवाह योजना अंतर्गत महामाया मंदिर प्रांगण मे 10 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे*

*(महिला बाल विकास समिति ने वर- वधू को शुभआशीष दिया)*

 

बेमेतरा:-जिला के नवागढ़ विकासखण्ड से एकीकृत् बाल विकास परियोजना नवागढ़ द्वारा मु.म. कन्या विवाह योजना अंतर्गत महामाया मंदिर प्रांगण मे 10 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. गुरुदयाल बंजारे संसदीय सचिव छ.ग. शासन, तिलक घोष नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़,  अंजलि मार्कंडेय जनपद पँचायत अध्यक्ष नवागढ़,  सहोदरा साहू सभापति, लता जयसवाल

सभापति महिला बाल विकास समिति ने वर- वधू को शुभआशीष दिया। विभाग के द्वारा घडी वर के लिए वधु के लिए चांदी का बिछिया तथा मंगलसूत्र अतिथियों के हाथो भेट किया गया. तथा अन्य सामग्री व 1000/- नकदी दिया जाता है उक्त कार्यक्रम मे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर विभाग के परियोजना अधिकारी  सरस्वती चंद्रवंशी पर्यवक्षक अमिता श्रीवातव्,  रेखा दीवान, वसुंधरा जोगी,  अनुराधा टंडन सहायक  कावेरी देवांगन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button