Uncategorized

*बेरला पुलिस की लापरवाही: मवेशी से भरे वाहन को पकड़ने के लिए पीड़ित आँटो वाले के गाड़ियों को पहुंचाया क्षतिग्रस्त*

*(किसान नेता योगेश तिवारी ने की बेरला पुलिस से मांग पीड़ित आँटो वाले को दी जाए मुआवजा*

बेमेतरा:- किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया के पुलीस कर्मीयों के लापरवाही के चलते मवेशी से भरे वाहन को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा सब्जी ऑटो को बैरिकेड के रूप में बीच रास्ते मे दो गाड़ियों को खड़ा कर ध्वस्त कर दिया गया। उसी दौरान मवेशियों से भरे भरे मासद गाड़ी वाले तेज रफ्तार से आये और टक्कर मार भागने की कोशिश किये जिसके चलते मवेशी से भरे गाड़ी गिर गया और पीड़ित आँटो वालो की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गया। वही क्षतिग्रस्त होने के मामले में बेरला थाना प्रभारी से मुलाकात की। इस दौरान किसान नेता ने थाना प्रभारी को पीड़ितों की परेशानी से अवगत कराते हुए जल्द क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग रखी। इस पर थाना प्रभारी ने सप्ताह भर के भीतर क्षतिपूर्ति दिए जाने का आश्वासन दिया। किसान नेता ने कहा कि सप्ताह भर के भीतर क्षतिपूर्ति नहीं दिए जाने पर पीड़ित व ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बेरला नगर पंचायत में तमन्ना ट्रेडर्स के पास 16 फरवरी की मध्य रात्रि को बेरला पुलिस के लापरवाही के चलते गरीब किसान ऑटो चालक और स्कॉर्पियो को मवेशी से भरे ट्रक ने टक्कर मारा। जिसके कारण ऑटो दो भाग में बट गया और स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बेरला पुलिस ने गाड़ियों को बैरियर बनवाया था। जिससे वाहन स्वामी को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान रामरतन साहू, पप्पु साहू, दीनेश यदु, होली साहू, हिमेंद्र साहू, मनोज सिन्हा आदि उपस्थित थे।

*गरीब किसान को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा*

पीड़ितों ने बताया कि बेरला पुलिस ने धमकी देते हुए कहा था कि वाहन को सड़क के बीचो-बीच खड़ा कर वाहन से दूर खड़े हो जाओ। पीड़ितों ने बताया कि बेरला पुलिस की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऑटो चालक लक्ष्मण साहू ने बताया कि ग्राम सोड़ से सब्जी लेकर रायपुर मंडी जा रहा था, इसी दौरान बेरला तमन्ना ट्रेडर्स के पास पुलिस ने जबरन गाड़ी को बीच सड़क में खड़ा करवा दिया। जिसके बाद मवेशी भरे ट्रक की टक्कर से ऑटो दो टुकड़ों  में बट गई। सब्जी का नुकसान हुआ। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। किसान के अनुसार ऑटो दो टुकड़े में बट जाने से बेरोजगार हो गया हूं और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button