छत्तीसगढ़

कुंडा में चार दिवसीय नवाजतन प्रशिक्षण संपन्न Four-day Navajatan training completed in Kunda

।। कुंडा में चार दिवसीय नवाजतन प्रशिक्षण संपन्न ।।

।। कुंडा न्यूज़

 

।। मार्च 2020 के बाद कोविड काल में लगातार स्कूल बंद रहा हालांकि शिक्षकों के द्वारा मोहल्ला क्लास लाउडस्पीकर क्लास ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी गई स्कूल खुलने के बाद शासन ने पाया कि बच्चे जहां तक सीखे हुए थे उस स्टेज से उनका शिक्षा का स्तर नीचे चला गया है इसकी भरपाई के लिए नवा जतन प्रशिक्षण के के माध्यम से बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा देकर वर्तमान स्तर प्रदान करना है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडा में 22 फरवरी से 25 फरवरी तक दो दो दिवसीय दो चरण में प्रशिक्षण संपन्न हुआ यह प्रशिक्षण संकुल प्राचार्य कुंडा गुरुदीप सिंह मक्कड़ के देखरेख में संकुल समन्वयक पेंड्रीकला विष्णु चंद्राकर कुंडा भागीरथी चंद्राकर सुकली गोविंद मनमोहन सिंह ठाकुर के सहयोग से मास्टर ट्रेनर्स बलदाऊ प्रसाद चंद्राकर हिंदी कलीराम चंद्राकर गणित दादूराम पात्रे के समन्वयकाल में यह प्रशिक्षण विधिवत संपन्न हुआ दोनों चरणों में कुल 221 शिक्षक शिक्षिका सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षण नियत समय पर मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक चलता रहा प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य मार्च 2020 के बाद शिक्षा के स्तर को वर्तमान स्तर में लाना है इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी शिक्षक गण तन्मयता पूर्वक भाग लेकर प्रशिक्षण क जीवंतता प्रदान किए, इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स एवं पी एल सी बलदाऊ प्रसाद चंद्राकर कलीराम चंद्राकर तातुराम पात्रे का सराहनीय योगदान रहा।।

Related Articles

Back to top button