हड़ताल से थम जायेंगे वाहनों के पहिये Wheels of vehicles will stop due to strike
हड़ताल से थम जायेंगे वाहनों के पहिये
कबीरधाम. वेतनमान बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शासकीय व अर्धशासकीय वाहन चालको ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. संघ के आह्वान पर 25
फरवरी को राज्य भर के सभी शासकीय वाहन चालक राजधानी में एक दिवसीय रैली व आंदोलन में भाग लेगें, जिससे इस रोज सभी शासकीय वाहनों के पहिये थम जायेंगे. छ.ग. प्रदेश शासकीय अर्धशासकीय एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ के बैनर तले क्लेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे कबीरधाम के शासकीय वाहन चालकों ने बताया कि शासकीय वाहन चालकों को 10 वर्ष में 2800 एवं 20 वर्ष में 4200 ग्रेड पे देने, योग्यता के
अनुसार अन्य कर्मचारियों के समान विभागीय पदोन्नति एवं विभागीय परीक्षा में समान अधिकार देने, कार्यभारित प्रथा को समाप्त कर नियमित स्थापना में संविलियन करने, शासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकीय कर्मचारी जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दायरे में कार्यरत हैं उन्हें नक्सल भत्ता प्रदान करने तथा प्रत्येक विभाग में अनुबंधित वाहनों को हटाकर शासकीय वाहन क्रय कर वाहन चालकों की नियुक्ति करने सहित 6 सूत्रीय
मांग को लेकर 7 जनवरी को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। एवं मांगों का निराकरण करने 29 जनवरी को अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो पाई है, जिसके कारण छ.ग. शासकीय अर्धशासकीय वाहन चालक महासंघ द्वारा 25 फरवरी को रायपुर में एक दिवसीय रैली एवं आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कबीरधाम जिले के भी सभी शासकीय वाहन चालक शामिल होंगे.