Uncategorized
*बेरला निखिल साधना धाम सोंड ने डॉ अनिल कुमार जोशी गुरु जी का जन्म दिवस मनाया गया*
बेमेतरा:- बेरला ब्लॉक के निकतवर्तीय ग्राम सोंड में सभी साधक परिवार ने अपने अपने क्षेत्र में पु. गुरुदेव अनिल कुमार जोशी जी का जन्म दिवस 21 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया। हम सभी का यह कार्य सभी के लिए आदर्श रहा और अपने क्षेत्र में साधक एकत्रीकरण का प्रयत्न सराहनीय रहा। सभी का यह ग्रुप प्रसन्नत: पूर्वक आभारी है। जिसमे नारद साहू, रवि निर्मलक, गुमान रावत, शिवझड़ी सिन्हा, राजा धीवर आदि गुरु परिवार उपस्थित रहे।