छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाफना टोल प्लाजा पर आखिरकार फूटा लोगों का गुस्सा, हजारों युवाओं ने किया घेराव

दुर्ग । आखिरकार नेहरू बाईपास पर स्थित बाफना टोल प्लाजा को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और दुर्ग वासियों ने संध्या 6 बजे बाफना टोल प्लाजा पर हल्ला बोल दिया । प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला योजना समिति के सदस्य वार्ड 21 दुर्ग के युवा पार्षद अरूण सिंह कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने दो घंटे तक टोल प्लाजा का घेराव किया । इस दौरान सभी वाहनों के आवाजाही के लिए टोलप्लाजा को खोल दिया गया।

टोल प्लाजा के प्रबंधक इन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, आपकी समस्याओं को हमने लिखित में अपने प्रबंधन को भेजा है। प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि, नेहरूनगर बाईपास टोल प्लाजा पर सी.जी. 07 की सभी गाडिय़ों को नि:शुल्क आने-जाने दिया जाये एवं दुपहिया वाहन चालकों से टोल प्लाजा द्वारा 15 रूपये की जो वसूली की जाती है उसको तत्काल बंद किया जाये। प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि, जब राजनांदगाँव में टोल पर सी.जी.08 की गाडिय़ों का टोल नहीं लिया जाता है और ना ही दुपहिया वाहन चालकों से कोई शुक्ल वसूला जाता है तो दुर्ग नेहरू नगर बाईपास पर यह दोहरा मापदंड क्यों?

प्रदर्शनकारियों के आज हल्ला बोल की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. दुर्ग, तहसीलदार दुर्ग, मोहननगर थाना प्रभारी राजेश बागड़े भारी पुलिस बल के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए टोल प्लाजा पहुचें। प्रदर्शनकारियों ने टोल प्लाजा के प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दिया है कि, यदि हमारी मूलभूत माँगों को नजर अंदाज किया गया तो भविष्य में टोल प्रबंधन को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए । प्रदर्शनकारियों के साथ अरूण सिंह के अलावा दुर्ग नगर निगम के पार्षद देव नारायण चन्द्राकर, दिलीप साहू व शंकर दामहे प्रमुख रूप से शामिल थे ।

ज्ञातव्य हो कि, दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने हाल ही में नेहरू नगर टोल प्लाजा की विसंगतियों को लेकर लोक सभा में आजाव उठाई थी वहीं दुर्ग की महापौर चंद्रिका चन्द्राकर ने भी शासन प्रशासन को पत्र लिखकर नेहरूनगर बाईपास टोल प्लाजा पर सी.जी. 07 की गाडिय़ों सहित दुपहिया वाहन चालकों से टोल वसूली बंद करने की माँग की थी ।

Related Articles

Back to top button