छत्तीसगढ़

पंचायतों में पारंपरिक विद्युत और ऊर्जा के अक्षय स्त्रोतों Conventional electricity and renewable sources of energy in Panchayats

पंचायतों में पारंपरिक विद्युत और ऊर्जा के अक्षय स्त्रोतों द्वारा विद्युतीकरण कार्य 100.00 लाख, खनन प्रभावित क्षेत्र में केला, फल, सब्जी हेतु अतिरिक्त अनुदान-50 लाख, जिला कार्यालय एवं शासकीय अस्पताल कवर्धा तथा तहसील में सौर ऊर्जा के लिए प्रावधान 100 लाख, एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए 2 करोड़ रूपए के कार्य प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत राज्य संरक्षित स्मारक भोरमदेव मंदिर, ग्राम चौरा में रिपेयरिंग एण्ड प्लिंथ

 

 

प्रोटेक्शन कार्य 43,27,954 (प्रबंधकारिणी समिति द्वारा अनुमोदन उपरांत स्वीकृति) राज्य संरक्षित स्मारक भोरमदेव मंदिर, ग्राम चौरा में रासायनिक संरक्षण कार्य 22,34,430 (प्रबंधकारिणी समिति द्वारा अनुमोदन उपरांत स्वीकृति) भोरमदेव मंदिर का प्रांगण एवं उन्नयन कार्य एवं नाली मरम्मत एवं संरक्षण का कार्य 100 लाख रूपए शामिल है।

Related Articles

Back to top button