कवर्धा:- भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से झूठी जाँच रिपोर्ट और फर्जी हस्ताक्षर से नव आरक्षकों को फिट मेडिकल देने के दोषी कर्मचारी,अधिकारियों को छेत्रिय विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर का संरक्षण होने के कारण कार्यवाही नहीं होने का आरोप लगाया था।
ये है मामला :-
बीते साल मार्च 2021 में जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से कल ब्लाइंड से अनफिट नव आरक्षक डेविड लहरे और खेमराज झूठा जाँच रिपोर्ट लिखकर और नेत्र सहायक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके फिट प्रमाण पत्र दिया गया है। नेत्र सहायक अधिकारी के शिकायत पर दुबारा राजनांदगांव से मेडिकल जांच करवाया गया वहाँ भी अनफिट मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया है।
*अपराध और अपराधी बचे बैठे है* :- झूठी जाँच रिपोर्ट और फर्जी हस्ताक्षर करके जालसाजी फर्जीवाड़ा कर फिट मेडिकल देकर आरक्षकों से धोखाधड़ी करने वाले अस्पताल के कर्मचारीअधिकारियों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई हैं।
अस्पताल के मेडिकल में फर्जीवाड़ा, जालसाजी धोखाधड़ी करने वाले दोषी कर्मचारी अधिकारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर और भुनेश्वर चंद्राकर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।