छत्तीसगढ़

संत गाडगे महाराज जी जयंती पर्व संत गाडगे महाराज जी जुबली पर्व

*संत गाडगे महाराज जी जयंती पर्व*
(23फरवरी 2021 दिन मंगलवार) 

 

*छुरा-मड़ेली* -: गरियाबंद जिला के वि.ख.छुरा अन्तर्गत ग्राम मड़ेली में संपुर्ण धोबी जाति के *आराध्य एवं स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी* की जयंती पर्व इस वर्ष फाल्गुन कृष्ण शुक्ल सप्तमी दिन बुधवार को धूमधाम से मनाया गया।
इस पावन दिवस पर देश के अनेक नगरों और गांवों में संत गाडगे बाबा की विशेष पूजा-अर्चना,सभा-उत्सव का आयोजन किया गया। समाज के लाखों धर्म परायण जन-महिलाएं इस दिन व्रत-उपवास कर संत गाडगे बाबा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
‌ अनेक जगहों पर इस दिन मनोकामना ज्योति स्थापित कर श्रध्दालु जन संत गाडगे बाबा से अपनी मनोकामना पूर्ण करने का वरदान मांगते-प्राप्त करते हैं।
इसी क्रम में अनेक जगहों पर इस पुण्य पावन दिवस पर आदर्श सामूहिक विवाह समारोहों का भी आयोजन किया जाता है इस दिवस को रामनवमी और अक्षय तृतीया की तरह ही देव लग्न दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आप भी इस दिन अपने घरों में संत शिरोमणि गाडगे बाबा की पूजा-अर्चना करें, विशेष दीप जलावें। यदि आप शासकीय कर्मचारी हैं तो इस दिन शासन द्वारा प्राप्त ऐच्छिक अवकाश लेकर अपने नगर में गांव में आयोजित समारोह में भाग लेकर अपने समाज प्रेम और संगठन का परिचय दें। इस दौरान ईश्वर निर्मलकर,माधव निर्मलकर, भागीरथी निर्मलकर,काशी निर्मलकर, चमरुराम, रामबिशाल, टोमल राम, शिव कुमार, यादराम,बिसहत राम, राधेश्याम,हुमेन्द्र कुमार, चेतनकुमार शीतल कुमार, अमन, केशव निर्मलकर,एवं समाज के माताएं बहनें उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button