टीकाकरण ,सेनेटाइजर,मास्क व दो गज दूरी से ही कोरोना होगा पराजित-डाक्टर तिवारी

लोरमी-संकुल केन्द्र डिण्डौरी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, बालक/कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिण्डौरी विकासखंड लोरमी के शिक्षको, शाला प्रबंधन समिति, आंगनबाड़ी केंद्र, जनप्रतिनिधियो,एवम छात्र -छात्राओ द्रारा शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु पूरे ग्रामपंचायत डिण्डौरी मे रैली निकालकर, बैनर पोस्टर व नारो के घोष द्वारा टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया।शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण, सेनेटाइजर,मास्क, तथा दो गज दूरी को महौषधि बतलाते हुए लोगो शत प्रतिशत टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने की अपील की।उक्त रैली मे प्रधानपाठक जलेशराम पटेल, शिक्षकगण मनोज कुमार ध्रुव, सुरेश ध्रुव, भोलेश्वर जायसवाल, रामकुमार, मार्को, मणिशंकर तिवारी,श्रीमती सुनीता सिन्द्राम, श्रीमती कविता उइके,श्रीमती शैलकुमारी पटेल, श्री महेंद्र गिरि गोस्वामी, तथा सैकडो छात्र -छात्राओ ने भाग लिया।