छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वास्थ्य और शिक्षा का बाजारीकरण नही होने दूंगा-आदित्य सिंह टाउनशिप के बंद स्वास्थ्य केन्द्रों को पुन: प्रारंभ करने को लेकर समर्थकों के साथ घेरा टी ए बिल्डिंग

भिलाई। टाउनशिप और आमजन को हो रही बेहद परेशानियों को देखते हुए टाउनशिप में बंद स्वास्थ्य सेवाओं को पुन: प्रारंभ करने के लोग नगर निगम के शिक्षा,खेलकूद एवं युवा कल्याण प्रभारी तथा वार्ड 7 के पार्षद आदित्य सिंह ने एनएसयूआई,युवक कांग्रेस और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज दोपहर करीब साढे 12 बजे बीएसपी के नगर सेवाएं का घेराव कर नारेबाजी की और उसके बाद टाउनशिप के जी एम यू के झा को गुलदस्दा भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

आदित्य सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से जीएम यू के झा को बताया कि भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में पहले सभी सेक्टरों और केम्प तथा खुर्सीपार में स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया था जिसके कारण लोगों को बहुत ही लाभ मिलता था लेकिन पिछले कई सालों से इन स्वास्थ्य सेवाओं को बंद कर दिया गया है जिसके कारण इसका पूरा भार केवल सेक्टर 9 हॉस्पिटल पर पड़ रहा है। वर्तमान में पं. जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल सेक्टर 9 के अलावा सेक्टर 1,रिसाली और सेक्टर 7 हॉस्पिटल ही चालू है।

इस दौरान एनएसयूआई नेता एवं एमआईसी प्रभारी आदित्य सिंह ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा का बाजारीकरण नही चलने दूंगा। जरूरत पड़ी तो इस्पात भवन और मेनगेट में भी प्रदर्शन और घेराव करूंगा तथा सड़क पर बैठकर भी इसके लिए लड़ाई लडऩे से भी नही चुकुंगा। पिछले दो सालों से दुर्ग भिलाईवासी सहित टाउनशिप के लोग भी कोरोना का दंश झेल रहे है, कोरोना काल में लोगों को बेड और ऑक्सीजन नही मिल पाने से लोग काफी हलाकान और परेशान रहे है। इसलिए इन स्वास्थ्य केन्द्रों को फिर से चालू कियाजाये ताकि यहां के लोगों को सीधा लाभ मिल सके। इसलिए बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप के बंद सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रारंभ करें। एक सप्ताह बाद फिर जवाब मांगने आयेंगे कि आखिर इस मामले क्या हुआ?

श्री सिंह ने आगे कहा कि बीएसपी अपने अडिय़ल रवै्ये से बाज आये। आज हम गांधीगिरी कर रहे है, यदि बीएसपी प्रबधंन हमारी नही सूनी तो हम फिर दादागिरी करेंगे और सड़क पर बैठने से भी नही चूंकेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीएसपी के नगर सेवा विभाग द्वारा इस बात की जानकारी होने पर कि एनएसयूआई नेता एवं एमआईसी प्रभारी आदित्य सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्टेट ऑफिस का घेराव करने आ रहे है तो पहले से ही सौ से अधिक सीआईएसएफ जवानों और भ_ी तथा कोतवाली पुलिस के जवानों को तैनात सुबह 9 बजे से ही कर दिया था।

अपनी मांगों को लेकर जैसे ये लोग स्टेट आफिस के गेट पर पहुंचे सीआईएसएफ जवान और पुलिस वालों ने रोक दिया उसके बाद भी ये लोग गेट अंदर प्रवेश करने में सफल हो गये और जीएम टाउनशिप यू के झा को गुलदस्ता भेंटकर अपनी जनहित की बातों को रखा।
इस दौरान आकाश कन्नौजिया, अर्जुन शर्मा, गुरलीन सिंह, आकाश यादव, अमरेश गिरी, पलाश, लिमेश, शुभम शर्मा, राहुल सिंह, रवि सिंह, फरहाज, हनी हमबर्डे सहित एनएसयूआई, युवक कांग्रेस सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

आपकी बातों को उच्च प्रबंधन तक पहुंचा दूंगा-यू के झा जीएम टाउनशिप
टाउपशिप के जीएम यू के झा ने आदित्य सिंह के नेतृत्व में आये लोगों को आश्वासन दिया कि आपकी इन मांगों को अपने उच्च प्रबंधन के पास पहुंचा दूंगा और इस मामले में समीक्षा किया जायेगा कि आखिर इन अस्तपतालों केा क्यों बंद करना पड़ा। इसपर अंतिम निर्णय बीएसपी के उच्च प्रबंधन ही लेगी। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ. ईस्सर के अनुपस्थिति में डॉ. राजीव पाल, डॉ. एस के ठाकुर, डॉ. जॉल मेडम सहित टाउनशिप के अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे।

आनन फानन में स्टेट ऑफिस में लगा तीन सीसीटीव्ही कैमरा
इन दिनो नगर के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक  नगर सेवा विभाग पर भारी पड़ रहे है,  अभी कल मंगलवार को ही खुर्सीपार कॉलेज परिसर में अतिक्रमण को लेकर भी टाउनशिप का घेराव किये थे। आज आदित्य सिंह के नेतृत्व में सेैकड़ों लोग पहुंचे थे। इन सभी स्थितियों को देखते हुए नगर सेवा विभाग द्वारा मेन गेट सहित अन्य तीन स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाया ताकि बाहर से आने वाले लोगों और यहां धरना प्रदर्शन करने वालें की गतिविधियों से यहां के अधिकारी अवगत होते रहे।

स्टेट ऑफिस में बनने जा रही है सुरक्षा चौकी
बीएसपी प्रबंधन द्वारा स्टेट ऑफिस में जल्द ही सुरक्षा चौकी खुलने जा रहा है। इसके बाद केवल  नगर सेवा कार्यालय में बीएसपी के अधिकारी और कर्मचारी के अलावा,आवास, दुकान,लीज से संबंध रखने वाले ही लोग यहां प्रवेश कर पायेंगे ।

सांसद विजय बघेल घर में सो रहे है-आदित्य सिंह
आदित्य ङ्क्षसह ने कांग्रेस पार्षद भाजपा नेताओं खासकर विजय बघेल को कहा कि कांग्रेस व एनएसयूआई के लोग किसी भी तरह की कोई गुण्डागर्र्दी या दादागिरी बीएसपी प्रबधंन से नही कर रहे हैं। उनके द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है। सांसद विजय बघेल सेक्टर 5 स्थित अपने बंगले से निकलते नही है और घर में सोते रहते हेै। कांग्रेस कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा किये गये पूरे वादों की लड़ाई पटरी के उसपार और सेक्टर एरिया में जनहित की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

हमारे नेताओं ने जो जनता से वादा किये हैं उसे एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरा करके ही दम लेंगे। भाजपा नेता व सांसद विजय बघेल को बताना चाहता हूं कि छात्र राजनीति हम शुरूआत से करते आ रहे हैं, अब जनता ने हमें निर्वाचित कर निगम में भेजा है, लगातार पटरी इस पार ओर उसपार के जनहित के कार्योँ के लिए लड़ाई लडते रहूंगा।

Related Articles

Back to top button