छत्तीसगढ़

टीम कैट दुर्ग – भिलाई एवं चेम्बर ओफ़ कामर्स के द्वारा विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अभियान के तहत व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।Traders dialogue program is being organized under the national campaign with the officials of various trade organizations by Team Cat Durg-Bhilai and Chamber of Commerce.

*टीम कैट दुर्ग – भिलाई एवं चेम्बर ओफ़ कामर्स के द्वारा विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अभियान के तहत व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।*

*इस आयोजन में अलग-अलग व्यापार( ट्रेड )से जुड़े व्यापारियों के विचार लिए जाएंगे जिनको संकलित कर प्रादेशिक और राष्ट्रीय नेताओं को भेजे जाएंगे । यह वृहद आयोजन दुर्ग भिलाई टीम कैट एवं चेम्बर द्वारा संयुक्त रुप से 26 फरवरी शनिवार दोपहर 3:00 बजे से 5:00 के मध्य *ख़ुशी पैलेस*दुर्ग में आयोजित किया जा रहा है ।*

*उक्ताशय की जानकारी टीम कैट दुर्ग के अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी एवं टीम कैट भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन , दुर्ग चेम्बर अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी है । दुर्ग भिलाई के सभी वरिष्ठ व्यापारियों से एवं व्यापार संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि बैठक दिवस पर समय का विशेष ध्यान रखते हुए अपने विचारों को अवश्य रखें एवं असोसीएशन के लेटर हेड में भी शिकायत लिख कर साथ में लाए ।*

Related Articles

Back to top button