छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पॉलिथीन रखने वाले चार दुकानदारों पर निगम ने लगाया जुर्माना

दुर्ग। नगर निगम द्वारा आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर सिंगल यूज पॉलिथीन उपयोग करने वालो पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही पोटिया शराब भट्टी एवं आस-पास के क्षेत्रो पर की गई। शराब भट्टी अहाता संचालको से भी पॉलिथीन उपयोग करने पर फाईन लगाया गया एवं पॉलिथीन उपयोग करने पर फाईन लगाया गया एवं पॉलिथीन जप्ती की कार्यवाही की गई। आयुक्त ने सभी व्यवसायियों से अपील कर कहा है कि पॉलिथीन का उपयोग करने से स्वास्थ्य एवं जनहित पर विपरित असर पड़ता है । पॉलिथीन का उपयोग करना बंद कर दे,नही तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान बाजार अधिकारी थानसिंग यादव,सहायक राजस्व निरीक्षक ईश्वर वर्मा, शशि यादव एवं भूवन साहू मौजूद थे। निम्नांकित व्यवसायियों से अर्थ दण्ड वसूल किया गया इनसे की गई जुर्माने की कार्यवाही संतोष साहू 500 रूपये, जितेन्द्र साहू 300 रूपये, श्री ललित तिवारी100 रूपये, रवि फल सब्जी सेंटर 300 रूपये कुल 1200 रूपये जुर्माना की कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button