छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एवरेस्ट विजेता सविता धापवाल महिला ट्रांस हिमालयन अभियान में होंगी शामिल

भिलाई। बीएसपी की कार्मिक व एवरेस्ट विजेता  सविता धापवाल, महिला ट्रांस हिमालयन अभियान के तहत जल्द ही ऐसे महान पर्वतारोहियों के साथ होंगी, जिसमें माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की पहली महिला पर्वतारोही  बछेंद्री पाल जैसे व्यक्तित्व शामिल हैं। महिला ट्रांस हिमालयन अभियान जिसमें सभी पर्वतारोही महिलाएं शामिल हैं, के तहत अरुणाचल से काराकोरम तक हिमालय के 4,977 किलोमीटर की यात्रा तय की जायेगी।

भिलाई स्टील प्लांट में ओलंपियन सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो बीएसपी के खाते में रहे हैं और कुछ आज भी हैं। उनमें से एक, सविता धापवाल ने पूरी तरह से एक अलग रास्ता चुना। उन्होंने एक कठिन, चुनौतीपूर्ण, साहसिक और खतरनाक खेल, पर्वतारोहण को अपनाया। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी जिस पर दुनिया भर के कई पर्वतारोही चढऩे का सपना देखते हैं, उस माउंट एवरेस्ट को 1993 में फतह करने के बाद  धापवाल, जो अब पचास से अधिक आयु की हैं,

उनमें अभी भी पहाड़ों में ट्रेकिंग करने का उत्साह व साहस रखती हैं।
फिट इंडिया मूवमेंट के साथ हाथ मिलाते हुए टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा फिट/50$ महिला ट्रांस हिमालयन अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसने  सविता धापवाल को एक नया अवसर दिया है जिसकी उन्हें तलाश थी। इस अभियान की शुरूआत आगामी 8 मार्च  से की जायेगी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने  मंगलवार 22 फरवरी को  सविता धापवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए सफल अभियान की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेषक कार्मिक एवं प्रषासन के के सिंह भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button