छत्तीसगढ़

आज से शुरू होगा ऐतिहासिक माता मावली मेला  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे अध्यक्ष, छ.ग हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं  विधायक श्री चंदन कश्यपआज से शुरू होगा ऐतिहासिक माता मावली मेला  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे अध्यक्ष, छ.ग हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं  विधायक श्री चंदन कश्यप Historical Mata Mavli fair will start from today The chief guest of the program will be the chairman, Chhattisgarh Handicrafts Development Board and MLA Mr. Chandan Kashyap

आज से शुरू होगा ऐतिहासिक माता मावली मेला
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे अध्यक्ष, छ.ग हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं
विधायक श्री चंदन कश्यप
नारायणपुर, 22 फरवरी 2022- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नारायणपुर जिले में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक माता मावली मेला 23 फरवरी से प्रारंभ होगा। जिला प्रशासन द्वारा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष, छ.ग हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती श्यामबती नेताम,
उपाध्यक्ष, जिला पंचायत श्री देवनाथ उसेंडी,  अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद श्रीमती सुनीता मांझी, अध्यक्ष अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण, श्रीमती कमली लेकाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर श्री पण्डीराम वड्डे, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा श्रीमती मालती नुरेटी, उपाध्यक्ष, नगरपालिका परिषद श्री प्रमोद नैलवाल एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित है।

Related Articles

Back to top button