मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 25 फरवरी को दौरा कलेक्टर-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षणमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 25 फरवरी को दौरा कलेक्टर-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण Visit of Chief Minister Shri Bhupesh Baghel on February 25 Collector-SP inspected the venues

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 25 फरवरी को दौरा
कलेक्टर-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
बिलासपुर, 22 फरवरी 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के 25 फरवरी को बिलासपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां यहां जोर-शोर से चल रही हैं। श्री बघेल इस अवसर पर 313 करोड़ रूपये के 388 विकास कार्यों की सौगात देंगे।
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर एवं एसपी पारूल माथुर ने संयुक्त रूप से आज शहर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। मुख्यमंत्री तिफरा फ्लाईओव्हर, प्लेनेटेरियम, राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। श्री बघेल स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
कलेक्टर-एसपी ने इन सभी प्रस्तावित स्थलों का दौरा कर अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विशेषकर रूट चार्ट, बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, पेयजल, बैरिकेटिंग आदि का आकलन कर इस संबंध में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कर ओ.के.रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हरिश एस. एडीएम सुश्री जयश्री जैन, नगर निगम आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी, एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप, रोहित कुमार, एसडीएम पुलक भट्टाचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583