छत्तीसगढ़

165 शिक्षकों की पदस्थापनाposting of 165 teachers

165 शिक्षकों की पदस्थापना

बिलासपुर 22 फरवरी 2022

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के सीधी भर्ती हेतु 9 मार्च 2019 को विज्ञापन जारी किया गया था।
विज्ञापित पदों पर सीधी भर्ती के लिए छ.ग. व्यापम द्वारा जारी परीक्षा परिणाम दिनांक 21 नवम्बर 2019 की वरीयता के आधार पर शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत कृषि में 2, जीव विज्ञान (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 22 एवं टी संवर्ग में 11, अंग्रेजी (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 38 एवं टी संवर्ग में 21, गणित (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 26 एवं टी संवर्ग में 28, विज्ञान (अंग्रेजी

 

 

 माध्यम) में 4 तथा व्यायाम शिक्षक ई संवर्ग में 10 एवं टी संवर्ग में 3, इस प्रकार ई संवर्ग में कुल 102 एवं टी संवर्ग में कुल 63, ई एवं टी संवर्ग में कुल 165 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है।

चयनित अभ्यर्थियों के पदांकन आदेश पृथक से तैयार कर अभ्यर्थियों के पते में भेजे जा रहे है।
पदांकित शाला की सूची कार्यालय के वेबसाइट https://jdeducationbsp.webs.com
एवं स्कूल शिक्षा विभाग के वेबसाइट
www.eduportal.cg.nic.in
में देखी जा सकती है।
किसी अभ्यर्थी को यदि नियुक्ति आदेश समय से नहीं मिलता है तो वह शिक्षा संभाग बिलासपुर के कार्यालय से पात्रता पत्र दिखाकर प्राप्त कर सकते है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button