छत्तीसगढ़

प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के गठन को लेकर रखी गई बैठक में उमड़ा समाज के मातृ शक्तियों का जनसैलाब :-

रायपुर  – आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ कार्यालय भामाशाह भवन टिकरापारा में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती ममता साहू जी एवं प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी द्वारा प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के गठन एवं विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण एवं अति आवश्यक बैठक आहूत की गई थी इस बैठक में इतिहास में पहली बार समाज की मातृ शक्तियों का घर की देहरी से निकल कर माननीय ममता साहू जी के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में समाज सेवा के लिए एक सैलाब सा उमड़ पड़ा । समाज के सभी मात्री शक्तियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीया श्रीमती ममता साहू जी एवं प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी के साथ समाज के हित में कंधे से कंधा मिलाकर के कदम से कदम मिलाकर के चल कर समाज को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लगातार कार्य करते हुए रूढ़ीवादी ,अंधविश्वास ,जैसे सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने के दिशा में कार्य करते रहने की बात कही गयी ।

राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती ममता साहू ने संबोधित करते हुए कहा की स्वस्थ, सुखी और सभ्य समाज और देश के निर्माण के लिए महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है ।

महिलाओं से ही सभ्य समाज का निर्माण संभव है महिलाओं की सहभागिता से ही  सामाजिक अभियान पूरे होते है ।

नारियों में अपरिमित शक्ति क्षमता के बारे में भी बताते हुए उक्त क्षमता का उपयोग अपने परिवार के विकास के साथ- साथ समाज, राज्य एवं देश के हित में   करने की अपील की।

इस कार्यक्रम को प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी पूर्व अध्यक्ष  विपिन साहू जी एवं उपाध्यक्ष सरिता साहू ने भी संबोधित किया ।

बैठक में  सरगुजा से बस्तर  तक महिला पदाधिकारी,  जिला प॔चायत सदस्य, जनपद आदि उपस्थित थी ।

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती ममता साहू, के साथ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी, पूर्व अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता साहू जी, तुलसीदास साहू जी, संदीप साहू जी सुरजीत साहू,  योगेश साहू,गौतम साहू  साथ- साथ सैकड़ों समाज की मातृ शक्तियां उपस्थित रही ।

Related Articles

Back to top button