कवर्धा,बोड़ला। जीवन यादव 22 फरवरी 2022 को वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन 22 फरवरी 1857 को हुआ था इनके जन्म दिवस को “विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है । लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन पर शिक्षकों एवं सभी छात्र/छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किये। तत्पश्चात संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि भारत स्काउट गाइड छ.ग.के आदेशानुसार प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मिस्टर एण्ड मिसेस,वेडेन पावेल के जन्मदिन दिन को ही विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है । विश्व चिंतन दिवस, जिसे मूल रूप से चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है, दुनिया भर में सभी गर्ल स्काउट गाइड ग्रुप द्वारा प्रति वर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है ।यह दिन दुनिया भर के भाई बहनों के बारे में विचार करने, उनकी चिंताओ को दूर करने और मार्ग दर्शन करने और मार्गदर्शन करने के सही अर्थ को समझने के लिए मनाया जाता है । व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि बेडेन पावेल के सिद्धांतों को आत्मसात कर सुयोग्य नागरिक, देश भक्त व समाज को नई दिशा देने वाला बन सकता है ।विनम्रता, सेवा, विश्वासनीयता, अनुशासन, मन,कर्म, वचन की शुद्धता आज के सभ्य समाज में बहुत आवश्यक है ।ये सभी आदर्श पावेल जी के सिद्धांतों को हमें अपनाना है ।स्काउट गाइड देश के रीढ़ होते हैं ।कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम संपादित किया गया ।