छत्तीसगढ़
तुलसी समोदा पंडवानी गायिका की निधन Tulsi Samoda Pandwani singer passes away

*तुलसी समोदा पंडवानी गायिका की निधन*
*मड़ेली-छुरा/* प्रख्यात पंडवानी गायिका ख्याति प्राप्त श्री मति तुलसी बाई मानिकपुरी का मंगलवार को सुबह निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर पुरे गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। तुलसी समोदा पंडवानी गायिका की अन्तिम शव यात्रा उनके निवास ग्राम मड़ेली से शमशान घाट के लिए रवाना।
अन्तिम शव यात्रा में ग्राम गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।
तुलसी बाई इस उम्र में भी उन्होंने आकाशवाणी, दूरदर्शन कलाकार थी। पिछले साल माउंट आबू में पंडवानी प्रस्तुत कर वहां के दर्शकों का दिल जीत लिया था।
छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के पंडवानी लोक गीत-नाट्य की महिला कलाकार तुलसीबाई पंडवानी की कापालिक शैली की गायिका हैं। उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया है।