Uncategorized

*मुरम खनन माफियाओं के हौसले हो गए बुलंद जिला प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली*

बेमेतरा:-जिला प्रशासन को लगा रहे हैं मुरम खनन माफियाओं ने करोड़ों के राजस्व को चूना लगाने कोई कसर नही छोड़ रहे है। वही बेतरतीब खुदाई की वजह से जगह जगह बने जान लेवा गड्ढे होने के कारण आम लोगो के जान पर उठ रहे है सवाल। जिनके कारण जिला प्रशासन की चुप्पी व मौन होने का सबसे बड़ा संदेह है। आपको बता दें कि जिले में इन दिनों अवैध मुरूम खनन जोरों पर है जिसके चलते माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है। सीना तान कर रोड पर आवागमन कर जिम्मेदार अधिकारी के नाक के नीचे से कर रहे तस्करियाँ। लिहाजा खनिज विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से खनन माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जहां-तहां जगहों पर खनन कर कई स्थानों को जानलेवा गड्ढे कर खुले छोड़ दिया गया है। साथ ही बिना अनुमति लिए खनन कर प्रशासन व राजस्व विभाग को करोड़ो के नुकशान पहुंचा रहे है। जहाँ एक ओर स्थानीय ट्रांसपोटर्स खुले आम दिन रात अवैध खनन कर जिला मूख्यालय में कलेक्ट्रेड ऑफिस के सामने से रोजाना अवैध परिवहन करते है जिस पर जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर पाते। वहीँ ग्रामीण इलाकों में भी बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन का खेल जारी है वही शासकीय निर्माण एजेंसियों में रोड बनने वाले ठेकेदार भी बिना किसी शासकीय परमिशन के कही से भी खनन कर जमीन में गड्डा खोद कर निर्माणाधीन सड़क में उपयोग कर रहे है। जिस तरह से पूरे जिले में अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर खनन कर रहे है इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि खनन माफियाओं को जिम्मेदार अधिकारियों खुला संरक्षण प्राप्त है। इस विषय पर बेमेतरा एस. डी. एम. दुर्गेश वर्मा ने कहा गया कि ऐसे कार्य करने वाले पर माइनिंग व के बिना परमिशन के खनन करते हुए देखा जाए तो उसके ऊपर ठोश कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button