छत्तीसगढ़

हुच्चाकोटा गांव में 10 लाख रूपये की लागत से देवगुड़ी का होगा पुर्ननिर्माण

हुच्चाकोटा गांव में 10 लाख रूपये की लागत से देवगुड़ी का होगा पुर्ननिर्माण
कलेक्टर की उपस्थिति में ग्रामीणों ने किया भूमिपूजन
नारायणपुर, 19 फरवरी 2022-नारायणपुर जिले के
नवसर्वेक्षित गांव हुच्चाकोट पहुंचकर कलेक्टर श्री रघुवंशी ने गोटुल में बैठकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गांव में सड़क, बिजली और पानी की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर को पहली बार अपने गांव में देख ग्रामीण काफी खुश दिखायी दिये। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में देवगुड़ी है, जिसका पुर्ननिर्माण किया जाना है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल मंजूरी देते हुए 10 लाख रूपये की लागत से देवगुड़ी का पुर्ननिर्माण हेतु गांव के पुजारी, गायता, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमिपूजन कराया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कुमेटी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button