छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहीद वीरनारायण सिंह के बदले सोनियानगर वार्ड क्यो? यह महान आदिवासी नेता का अपमान-ठा.गौतम सिंह

भिलाई। शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से 1981 से निगम क्षेत्र में स्थित आईटीआई के सामने वार्ड का नाम 41 वर्ष बाद नगर निगम द्वारा पिछले वर्ष हुए नगर निगम चुनाव में वार्ड 38 का नाम बदलकर सोनिया गांधी वार्ड का विरोध करते हुए राम्हेपुर शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष ठा. गौतम सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह शहीदवीर नारायण सिंह जिन्हें 1957 में अंगे्रेजों ने वर्तमान जय स्तंभ चौक में तोप से उड़ा दिया था। आज भी वे आदिवासियों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शहीद वीरनारायण सिंह को छत्तीसगढ के महान सपूत एवं आदिवासी नेता बताया था।

ठा. गौतम सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेसी नेताओं को चाटुकारिता छोड़कर महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासियों के हितैषी रहे शहीद का सम्मान बरकरार रखते हुए तुरंत ही वीरनारायण सिंह वार्ड का नाम निगम में पुन: स्थापित करें। यहां पर ही गुरूघासीदास प्रायमरी स्कूल एवं सहकारिता पुरूष ठा. प्यारेलाल सिंह के नाम से मिडिल एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित की जा रही है, जहां गरीब बच्चे राम्हेपुर शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित में पढाई कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button