Uncategorized

अब अफसर 24 से 26 डिग्री से ज्यादा नहीं रख सकेंगे एयर कंडिशनरों का तापमान

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा बचत और ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी लाने की दृष्टि से शासकीय भवन सहित व्यावसायिक भवनों जैसे एयरपोर्ट, होटल, शापिंग माल, ऑफिस और कार्यालयों में एयर कंडिशनर के तापमान को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

राज्य के ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण व जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी करते हुए ऊर्जा संरक्षण के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है। इस पत्र में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा कुलिंग के लिए एयर कंडिशनर के तापमान संबंधी दिशा-निर्देश का उल्लेख है। इसमें बताया गया है कि एयर कंडिशनर के तापमान सेटिंग में एक डिग्री सेल्सियस के तापमान की वृद्घि करने पर छह प्रतिशत बिजली की बचत की जा सकती है।

तापमान सेटिंग करने से यह फायदा

एयर कंडिशनर के तापमान की सेटिंग 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करने पर ऊर्जा में बचत के साथ-साथ ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) विसर्जन में कमी आएगी। यह दिशा-निर्देश विशेष परिस्थितियों जैसे हेल्थकेयर फेसिलिटी, ऑपरेशन थियेटर, फूड प्रोसेसिंग इंस्टालेशन और डाटा सेंटर आदि के लिए लागू नहीं होंगे।

कलेक्टोरेट में 30 से अधिक एसी

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय में ही 30 से अधिक एसी लगा हुआ है। शासन के निर्देश अनुसार अब इन सभी एसी को 24 से 26 डिग्री से ज्यादा नहीं रखना होगा। वहीं जिले के अन्य शासकीय दफ्तरों में इस आदेश का पालन करना होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button