कंडरका में आजादी का अमृत महोत्सव पर विशेष जनसंचार कार्यक्रम
दुर्ग। केन्द्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय (फील्ड आउटरीच ब्यूरो) दुर्ग द्वारा ग्राम पंचायत-कंडरका में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ÓÓआजादी का अमृत महोत्सवÓÓ विषयक पर विशेष जनसंचार कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती रात्रे, अध्यक्ष जनपद पंचायत-धमधा, विशिष्ठि अतिथि डॉ. परदेशी राम वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार, विशेष अतिथि आशा सिंह ठाकूर शिक्षिका, कुसुम वर्मा, सुपरवाइजर, मनहरण लाल साहू समाजसेवी एंव महेश वर्मा मंचासीन रहें। अध्यक्षता खिलेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत-कंडरका ने की। आमजन और युवापीढ़ी को आजादी का महत्व एवं वीर शहीदों के पराक्रम से अवगत कराने उदेश्य से रैली, जनसंवाद, विविधि प्रतियोगिताएं, प्रश्नमंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जागरूकता रैली को सरपंच खिलेश्वरी साहू एवं शिक्षिका आशा सिंह ठाकूर ने हरी झंडी दिखाकर गांव भ्रमण के लिए रवाना किया और स्वयं रैली के साथ आगे-आगे चलकर स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे-रहे, आजादी का अमृत महोत्सव हम सबको मिलकर मनाना है, जन-जन की भागीदारी से आत्मनिर्भर भारत बनाना है, नारे के गंूज के साथ गांव के गली चौराहें का भ्रमण कर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचें।
इस अवसर पर गांव के महिलाएं, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकगण और युवावर्ग की सहभागिता रही है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए आशा सिंह ठाकूर, डॉ. परदेशी राम वर्मा, ने महात्मा गॉधी, सरदार वल्लभभाई पटेल सुभाषचन्द्र बोस एवं छत्तीसगढ़ के वीर सपूत और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन एवं कृतिव पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विविध प्रतियोगिता, प्रश्नमंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।