राशन कार्ड होने के बावजूद इन 13 हजार लोगों को अक्टूबर महीने से नहीं मिलेगा राशन, पढ़ें वजह

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड (Ration card) के सत्यापन का काम शुरू है। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि राशन कार्ड होने के बावजूद कर्वधा जिले के इन 13 हजार हितग्राहियों को अगले महीने से सरकार द्वारा राशन नहीं मिलेगा।
जिन हितग्राहियों ने राशनकार्ड का सत्यापन नहीं कराया उन्हें अक्टूबर से राशन नहीं मिलेगा। इसमें 13 हजार से अधिक राशनकार्डधारियों को राशन नहीं मिलेगा। शासन से जब निर्देश मिलेगा तब नया कार्ड बनाया जाएगा।
शासन की ओर से प्रचलित राशन कार्ड के नवीनीकरण मतलब सत्यापन के लिए 20 दिन का समय दिया गया। बावजूद जिले के 12 हजार 579 लोगों ने राशन कार्ड का सत्यापन ही नहीं कराया। इसके चलते यह अपात्र हो चुके हैं। वहींं अभी राशन कार्ड सत्यापन का ऑनलाइन एंट्री किया जा रहा है। इसमें भी अब तक 400 से अधिक लोग किसी न किसी दस्तावेज की कमी के कारण अपात्र हो चुके हैं।
इस तरह से करीब 13 हजार से अधिक लोग अपात्र की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं, जिन्हें अक्टूबर से राशन नहीं मिलेगा। ऐसे में जिन हितग्राहियों को राशन नहीं मिलेगा, उनके लिए व्यवस्था की जाएगी इस पर भी फिलहाल शासन की ओर से कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन विकल्प बनाया जाएगा।
एंट्री के समय अपात्र
जिले में कुल दो लाख 24 हजार 331 प्रचलित राशन कार्ड हैं। 15 जुलाई से 5 अगस्त तक सत्यापन कराने का समय रहा। इस दौरान कुल दो लाख 11 हजार 752 हितग्राहियों ने राशन कार्ड का सत्यापन कराया। वहीं इसमें से एक लाख 17 हजार 683 राशन कार्डों का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। इसमें एक लाख 17 हजार 248 हितग्राही पात्र मिले, जबकि 435 अपात्र हो गए।
52 प्रतिशत एंट्री हुई
सत्यापित राशन कार्ड की ऑनलाइन एंट्री की जा ही है। ब्लॉक स्तर के राशन कार्ड सत्यापन की एंट्री जनपद पंचायत और नगरीय क्षेत्र की एंट्री नगर पालिका व नगर पंचायतों में की जा रही है। 14 अगस्त की स्थिति में जिले में सत्यापित राशन कार्डों में 52 प्रतिशत की एंट्री हो चुकी है। जबकि 20 अगस्त तक इसे पूर्ण किया जाना है। इसके बाद इसमें और छंटनी व जांच की जानी है। इसके बाद सितंबर में कार्ड वितरण करेंगे।
पांच प्रकार के राशन कार्ड
नए राशन कार्डों का वितरण सितंबर के प्रथम सप्ताह किया जाना निर्धारित किया गया। वहीं नए राशन कार्ड जिला खाद्य विभाग के पास पहुंच चुके हैं। पांच प्रकार के राशन कार्ड तैयार किए गए है जिसमें मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री की फोटो लगी है। कार्ड की पहचान बॉर्डर से की जाएगी। जैसे पीला बॉर्डर वाला अंत्योदय परिवार के लिए है। वहीं लाल प्राथमिकता परिवार, काला कार्ड नि:शक्तजन हितग्राही, नीला कार्ड अन्नपूर्णा परिवार और ग्रे रंग का राशन कार्ड निराश्रित के लिए होगा।
कबीरधाम के प्रभारी खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम ने बताया कि जिले में 211752 लोगों ने राशन कार्ड का सत्यापन कराया। 117683 राशन कार्ड का सत्यापन ऑनलाइन किया गया। इसमें 435 अपात्र हुए। वहीं अभी तक 52 प्रतिशत सत्यापित राशनकार्ड की ऑनलाइन एंट्री हो चुकी है। जो अपात्र हो चुके हैं या सत्यापन नहीं कराया उन्हें राशन देने के लिए शासन की ओर से फिलहाल कोई निर्देश नहीं आया है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117