अभनपुर में हुई दुर्घटना में मृतक परिवारों के बीच पहुंच कर मनीष पाण्डेय ने बंधाया ढांढस, राज्य सरकार बढाये इसका मुआवजा राशि, घायलों का स्वयं के खर्चे पर कराये इलाज
भिलाई। राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने राजीम पुन्नीमेला में शामिल होने जा रहे भिलाई की 6 मृतक महिला के परिवारों के बीच पहुंचकर ढांढस बधाया और इस घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि मृतक परिवारों को जो 25 हजार की सहायता राशि दी गई है, उसे और अधिक बढाया जाये और जो लोग घायल हुए है और उनका रायपुर हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है,उनके इलाज सरकार स्वयं के खर्चे पर पूरे गंभीरता से कराये। चूंकि ये सभी परिवार में मातृशक्तियां ही घर और परिवार को चलाने का काम करती थी। इस दौरान मनीष पाण्डेय ने चौधरी परिवार से भी मुलाकात किये जो कि पेशे से सुरक्षा गार्ड का काम करते है, उनकी पत्नी का भी इस दुर्घटना में निधन हो गया।
उनके एक पुत्र जो 10 साल का है उसकी शिक्षा दीक्षा के लिए स्थानीय लोगों ने मनीष पाण्डेय से मांग किये कि इसके शिक्षा की जिम्मेदारी आपकी समिति उठाये तो अच्छा होगा, इसे मनीष पाण्डेय ने सहर्ष स्वीकार करते हुए बालक की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अब इसका पूरा खर्च राम जन्मोत्सव समिति करेगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार और उनके अंदर कार्य करने वाले लोग कीतने संवेदनशील है, कि इस घटना में मृतक परिवार से अभनपुर में पोस्टमार्टम के दौरान पांच हजार रूपये की मांग की गई, मृतक के परिवारों से पीएम के लिए रूपये मांगना बहुत ही निंदनीय और घटिया मानसिकता का परिचायक है। इसमें दोषी व्यक्तियों पर सरकार को कार्यवाही करना चाहिए। और इस प्रकार की स्थिति जहां भी है ऐसे लोंगों पर शिकंजा कसना चाहिए।
फिर भी पीएम जल्द हो, एक परिवार के पुत्र ने चार बोतल शराब और कुछ नगद राशि दिये तब जाकर पोस्टमार्टम हो सका। वहीं मनीष पाण्डेय ने आगे कहा कि वे अभनपुर के एसडीएम और थानेदार खान को वह साधुवाद देते है कि इतनी बड़ी घटना में उन्होंने बड़े ही सूझबूझ और तत्परता के साथ कार्य कर अपनी जिम्मेदारियों का अच्छा निर्वहन किया।