Uncategorized

*माघ पूर्णिमा एवं पंथ श्री हजूर गृंधमुनि नाम साहब की 30 वे पुण्यतिथि के पावन अवसर पर सत्संग भजन गुरु महिमा पाठ पूर्णिमा पाठ भोजन भंडार की आयोजन किया गया*

बेमेतरा:- श्री सदगुरु कबीर आश्रम बेरला में माघ पूर्णिमा एवं पंथ श्री हजूर गृंधमुनि नाम साहब की 30 वे पुण्यतिथि के पावन अवसर पर सत्संग भजन गुरु महिमा पाठ पूर्णिमा पाठ भोजन भंडार की आयोजन किया गया। महंत रामनाथ साहेब सदगुरु कबीर साहब की सुंदर पद दूल्हा मरे मडवा उजरे बराती रोवे घराती हंसे की सुंदर दृष्टांत देकर जीव आत्मा को परमात्मा के चरणों मे सुरती हो तभी हमारी जीव की कल्याण है।

सुशील कुमार साहू अपने विचार रखें पंथ श्री हजूर ग़ृंधमुनि नाम साहब कबीर पंथ की अलौकिक महपुरुष थै कबीर पंथ के सभी आचार्य साहेब को एक मंच मे लाने की अथक प्रयास करें आचार्य सम्मेलन किए। पटना में इलाहाबाद कुंभ में गुजरात में सभी हमारे कबीर पंथ के आचार्यों की विचार सुने साहित्य जगत के मूर्धन्य विद्वान सभी को एक मंच में लाकर साहित्य जगत को आगे बढ़ाएं इलाहाबाद महाकुम्भ सन 1989 मे मेरे माता-पिता भी साहब की दर्शन करने का प्रथम बार सौभाग्य मिले मेरे लिए बीजक और श्रीरामचरितमानस साहब के छावनी से लाऐ थे

मुझे भी प्रथम बार पंथ श्री हजूर गृंधमुनि नाम साहब का दर्शन करने का सौभाग्य मिले लालपुर दाढ़ी में कबीर कुटी उद्घाटन सोलह सूत की चौका आरती हुए जहां साहब ने मुझे सुबह 8:00 बजे केले का प्रसाद दिए थे रेखा लाल साहू के द्वारा सदगुरु कबीर साहब के सुंदर भजन प्रस्तुत किए समस्त कबीर पंथी समाज साहब के चरणों में श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए चरणों में कोटि बार बंदगी किये। डोमार साहू, वेद कुमार, द्वावरका साहू अपने विचार रखे सदगुरु कबीर साहब जैसे महान संत न हुए हैं ना होगा

श्री मोकम साहू सुनिती उपाध्यक्ष के तरफ से भोजन भंडार महाप्रसाद की व्यवस्था किए हैं उपस्थित संत समाज श्री गिरवर दास, भकलराम, सीताराम, खेमई दास, शीतल दास, बहादुर दास, भीखम साहू, धनेश राम, जेठु राम, शांति बाई, नंदिनी इत्यादि सेवक सती भक्तजन उपस्थित होकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाएं।

Related Articles

Back to top button