प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दुर्ग विधायक वोरा और महापौर बाकलीवाल ने यूपी में किया चुनाव प्रचार
दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश चुनावों में कानपुर केंट विधानसभा के ऑब्ज़र्वर बनाए गए अरुण वोरा एवं निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी एवं सत्यनारायण पटेल के साथ केंट विधानसभा में डोर टू डोर सघन चुनाव प्रचार किया। प्रियंका गांधी ने जहां कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए घर घर जाकर लोगों को सामाजिक सौहाद्र एवं सतत विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को ही विकल्प के रूप में चुनने की अपील की वहीं विधायक वोरा ने कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे
जनहितैषी कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि भूपेश सरकार के छत्तीसगढ़ मॉडल से ही उत्तर प्रदेश की जनता का वास्तविक विकास संभव है। जिस तरह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने उच्चतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी, नरवा गरुवा बाड़ी योजना से लोगों को सक्षम बनाया जा रहा है, शहरी क्षेत्रों में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक, महतारी दुलार जैसी कल्याणकारी योजना सहित अधोसंरचना विकास का काम लगातार जारी है। यूपी की जनता के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस सरकार आवश्यक है।