छत्तीसगढ़

ब्लाक कांग्रेस कोटा – ब्लाक प्रभारी के रूप शामिल होने का अवसर मिला Block Congress Quota – Got an opportunity to join as Block Incharge,

ब्लाक कांग्रेस कोटा – ब्लाक प्रभारी के रूप शामिल होने का अवसर मिला,

बिलासपुर -15-02-2022

कांग्रेस डिजिटल सदस्यता प्रशिक्षण शिवर का आयोजन कोटा में किया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विजय केसरवानी जी और कोटा विधानसभा प्रभारी संतोष कौशिक जी विशेष रूप से पहुँचे और डिजिटल सदस्यता के बारे में विस्तृत में जानकारी प्रदान किया, कार्यक्रम में जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष- अरुण चौहान जी, कोटा ब्लाक प्रभारी बिहारी सिंह टोडर जी, नीरज जायसवाल जी, संतोष गर्ग जी, जगदीश कौशिक जी , कोटा ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित जी सहित सभी जोन अध्यक्ष-सेक्टर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष आदि सभी एनरोलर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।

 

उपरोक्त जानकारी हमें कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर द्वारा दी गई।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button