Uncategorized

*जिला खनिज संस्थान न्याय की शासी परिषद की बैठक आयोजित*

*(5 करोड़ 70 लाख के कार्याें का किया गया अनुमोदन)* 

 

बेमेतरा:- जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) बेमेतरा के शासी परिषद की बैठक आज दोपहर कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई, जिसमें पहले के प्रशासकीय स्वीकृति के 5 करोड़ 70 लाख रुपये कार्याें का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा डीएमएफ समिति का पूनर्गठन भी किया गया। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि में जिले के खनन से प्राप्त रायल्टी जमा होती है तथा जिला कोरबा से 3 प्रतिशत राशि जिला बेमेतरा को प्राप्त हो रही थी। जो कि संशोधित अधिसूचना के अनुसार 5 प्रतिशत दिसम्बर 2021 से प्राप्त हो रही है। डीएमएफ में लोकसभा सदस्य जिले के विधायक पदेन सदस्य होते हैं। कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष  विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़  गुरुदयाल सिंह बंजारे, पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह, पदेन सचिव जिला पंचायत सीईओ  लीना मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश वर्मा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण, खानन प्रभावित क्षेत्र के सरपंच व ग्रामसभा के सदस्य उपस्थित थे।

शासी परिषद की बैठक मे 4 करोड़ रुपये के उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता के कार्याें का नवीन प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु विभागों को निर्देशित किया गया। कार्याें की स्वीकृति आबंटन आदि मॉनिटरिंग डीएमएफ पोर्टल के माध्यम से होगी। बैठक मे डीएमएफ फण्ड से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा, नवागढ़ एवं बेरला शिक्षा की विस्तार, सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी के तहत रुरल इंडस्ट्रीयल पार्क एवं मल्टीएक्टीविटी सेंटर विकसित करने पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा महिला स्वसहायता समूह के जरिए दाल मिल प्रसंस्करण इकाई, केला के तना से फाइबर (धागा) निर्माण की इकाई की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलाव जिले के सभी चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएससी मे एक-एक शव फ्रीजर क्रय करने का अनुमोदन किया गया। डीएमएफ फण्ड से पूर्व से क्रय की गई एक्स-रे मशीन जो वर्तमान मे जिला चिकित्सालय मे है उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ मे प्रदाय करने के संबंध मे अनुमोदन किया गया। जिले के 07 कन्या छात्रावास मे सीसी टीवी कैमरा लगवाने के संबंध मे विचार विमर्श किया गया।

Related Articles

Back to top button