छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने चार विपत्तिग्रस्त परिवार को किया कुल 16 लाख रूपए का चेक वितरण किया Cabinet Minister Mr. Mohd. Akbar distributed a total check of Rs.16 lakhs to the four distressed families.

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने चार विपत्तिग्रस्त परिवार को किया कुल 16 लाख रूपए का चेक वितरण किया

विधायक होने के नाते उन घर परिवारों के अभिभावक के रूप में हर परिस्थितियों में उनका साथ देने सदैव तत्पर रहेंगे – श्री अकबर

कवर्धा, 15 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज मंगलवार को कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत दरई, गांगचुवा, लरबक्की और तरेगांव जंगल के 4 विपत्तिग्रस्त परिवारों को कुल 16 लाख रूपए चेक वितरण किया। वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है। चेक वितरण करते समय मंत्री श्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों जनों से भेंट-मुलाकात करते हुए कहा कि किसी भी परिवार के लिए हर सदस्य का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है। परिवार का चाहे वह छोटा या बड़ा या घर का मुखिया हो अकास्मात रूप से परिवार को छोड़कर चले जाना उस परिवार के लिए एक अपूर्णिय क्षति होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की अपूर्णिय क्षति को पूर्ति तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते उन घर परिवारों के अभिभावक के रूप में हर परिस्थितियों में उनका साथ देने सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।
मंत्री श्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत बोड़ला तहसील के ग्राम दरई निवासी बुधना बाई की तालाब में कुएं में डुबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री अमर सिंह को, ग्राम गांगचुवा निवासी सुखमत बाई की नाले में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री हजारी को, ग्राम लरबक्की निवासी छबिलाल की सर्पकाटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री महरा को और तरेगांव जंगल निवासी लामू साकत की तालब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती गैंदा बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आबीसी-6-4) के तहत 4-4 लाख रूपए की चेक प्रदान किया। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री पीतांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष,जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम,जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार पटेल, श्री मुखी राम, अनिरूद्ध मानिकपुरी, श्री अशोक सिंह, श्री आकाश केशरवानी, श्री विजय सिंह राजपुत, श्री अमित अवस्थी, श्री गोरेलाल चंद्रवंशी,श्री अमर सिंह वर्मा, श्री मन्नु चंद्रवंशी, एल्डरमेन श्री दीपक माग्रे, श्री चोवा साहू एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

 


उल्लेखनीय है कि श्री मोहम्मद अकबर जब से विधायक और मंत्री बने है, तब से प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात से कार्यवाही की जा रही और विपदाग्रस्त परिजनों, हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि शीघ्रता से मिल रही है। जितने भी प्रकरण हुए है उनके विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को कठनाईयों को समना करना ना पड़ें इसलिए इस तरह के सभी प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button