भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम के सुंदर कलशों को किया गया पुरस्कृत – चंद्रप्रकाश उपाध्याय Beautiful urns of saffron flag hoisting program were rewarded – Chandraprakash Upadhyay
भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम के सुंदर कलशों को किया गया पुरस्कृत – चंद्रप्रकाश उपाध्याय
कवर्धा – श्री शङ्कराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 10 दिसंबर 2021 को कवर्धा के लोहारा नाका में 108 फीट के स्तम्भ में भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम में श्री जानकी रमण प्रभु देवालय से लोहारा नाका तक हजारों कलश को अच्छा से अच्छा सजा करके माताएँ कलश यात्रा में शामिल हुईं थीं जिसमें से दस कलशों को परम पुज्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज के सहमति से एवं घरौंदा ग्रुप कवर्धा के महिला सदस्य श्रीमती राखी देशलहरा, श्रीमती स्मृति उपाध्याय, श्रीमती इंदु श्री श्रीमाल, श्रीमती आशा तिवारी, श्रीमती उमा चंद्रवंशी, श्रीमती सोनाली पांडे, श्रीमती सारिका बोथरा ने सुंदर कलशों का चयन किया जिसमें से प्रथम पुरस्कार कुमारी शिवानी कश्यप, ग्राम – सोनबरसा को 11000 रुपये, द्वितीय
पुरस्कार दीपशीखा साहू, कवर्धा 5100 रुपये, तृतीय पुरस्कार दुर्गेश्वरी सिंह ठाकुर 5100 रुपये, चतुर्थ पुरुस्कार मुस्कान वर्मा, ग्राम धमकी 5100 रुपये, पंचम पुरुस्कार पुनम यादव, कवर्धा 5100 रुपये, षष्टम पुरुस्कार काजल गुप्ता, पांडातराई 5100 रुपये, सप्तम पुरुस्कार पुर्णिमा राय, कवर्धा 5100 रुपये, अष्टम पुरुस्कार श्रीमती प्राप्ति शर्मा, बोडला 5100 रुपये, नवम पुरुस्कार बद्री शुक्ला, पंडरिया 5100 रुपये, दशम पुरुस्कार कुमारी रिया चंद्राकार, कवर्धा को 5100 रुपये का पुरुस्कार कवर्धा के श्री जानकी रमण प्रभु देवालय परिसर में घरौंदा ग्रुप के अध्यक्ष अजय बोथरा, अतुल देशलहरा, मोतीराम चंद्रवंशी (पुर्व विधायक), चंद्रप्रकाश उपाध्याय श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, बंटी तिवारी, सतीश जैन, उमंग पांडे के हाथो से दिया गया। उक्त कार्यक्रम में ब्रम्ह्चारी श्री केश्वानंद जी, आनंद उपाध्याय धर्मासंद, श्रीमती मधु तिवारी अध्यक्ष हिंगलाज सेना आदि विशेष रूप से उपस्थित थे । उक्ताशय की जानकारी श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देवदत्त दुबे ने प्रदान किया ।