छत्तीसगढ़

बच्चों द्वारा बनाया गया “कबाड़ से जुगाड़ ” के अंतर्गत उपयोगी वस्तुएँ Useful items under “Jugaad from junk” made by children

बच्चों द्वारा बनाया गया “कबाड़ से जुगाड़ ” के अंतर्गत उपयोगी वस्तुएँ

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी संकुलकेन्द्र बोहरडीह विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर में आज दिनाँक 15/02/2022 दिन -मंगलवार को कक्षा 5वीं के बच्चों कर द्वारा “कबाड़ से जुगाड़ ” के अंतर्गत ,(सूखा एवं गिला ) कचरा रखने के लिए अलग – अलग कूड़ादान ,पेन रखने हेतु Pen Keeping Box,Notice Board etc . लाया गया ।
प्राचार्य श्री कुंजल राम मरार ने बताया कि कक्षा 5वीं के बच्चों को एक दिन पूर्व कबाड़ से जुगाड़ के बारे में बताया गया और बच्चो के द्वारा उस जानकारी पर Apply किया गया और आज अपने स्वेक्षा से उक्त उपयोगी सामग्री बनाकर लाया गया । बच्चों के हुनर कक बाहर लाने का यह एक बहुत ही अच्छा माध्यम है ।बच्चो को Motivate करते हुए उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया।
निम्नांकित बच्चो के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ में उपयोगी सामग्री बनाकर लाया गया …

 


ग्रुप 1-
नवीन पैकरा ,करण, सतीस,राजू,विनय

ग्रुप 2 – योगेश ,रूपेश ,यश,प्रियंका,मुकेश

ग्रुप 3- दीपिका ,निकिता,तनीषा,भूमिका
इस तरह से बच्चों को 3 ग्रुप में बाटा गया था।
विद्यालय परिवार इन बच्चों को शुभकामनाएं दी।
पुरस्कार वितरण में विद्यालय परिवार से श्रीमती किरण पटेल ,श्रीमती सत्यवती पैकरा,श्रीमती भुनेश्वरी पटेल,श्रीमती रीता श्रीवास आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button