छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पद्म लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देने किया गया स्वरंजलि का आयोजन फिर से लता की स्वर भारत मे ही आये, स्वरों से है कामना-मौसमी कमल टंडन

भिलाई। नया सबेरा के अध्यक्ष मौसमी कमल टंडन के नेतृत्व में प्रदेश भर के विभिन्न विधाओं के कलाकार मिलकर सेक्टर 10 में लता मंगेश्वर को श्रंदांजली देने एक कार्यक्रम स्वरांजलि का आयोजन। किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के तीन पद्म सम्मान प्राप्त अतिथियों ने शिरकत की।  मुख्य अतिथि के रूप में सूफी गायक पद्म भारती बंधु थे वही अध्यक्षता  पद्म मदन चौहान ने की। विशेष रूप से पद्म राधेश्याम बारले , सतनामी समाज के अध्यक्ष बीएल कुर्रे, पायल शर्मा थे। स्वागत भाषण में समिति अध्यक्ष मौसमी कमल टंडन ने कहा कि हमारी संस्था नया सबेरा  शिक्षा ,स्वास्थ्य ,एवं महिलाओ के विकास हेतु संकल्पित संस्था है  जिससे कई विभिन्न कार्यो से गरीबी में एक खुसी की लहर पैदा की है जिससे आज भी शिक्षा के कारण हजारों बच्चे स्कूल के दरवाजे में पहुच चुके है। आगे भी हमारी संस्था लगातार कार्य करेगी।

मुख्यअथिति ने  कहा कि लता का जाना  एक अपूरणीय क्षती है जिसे कोई पूरा नही कर सकता यह क्षति पूरे विश्व की क्षति है उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी अपनी आवाज दी है । इस अवसर पर पद्म राधेश्याम बारले ने कहा कि  कलाकारों के लिए किसी का जाना एक कला युग का अंत हो जाता है भले ही उनकी आवाज इस दुनिया मे जिंदा  रहेगी ,आज हम सब मिल कर भारत रत्न लता मंगेश्वर को याद कर उनकी आवाज को भारत मे ही और सुनने के लिए प्राथर्ना भी कर रहे है।
इस अवसर पर सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बीएल कुर्रे ,अमृता बारले,कुलेश्वर ताम्रकार ने भी सभा को संबोधित किया ।

कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के लिए सम्मान भी दिया गया  जिसमें  ,स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेश्कर स्मृति सम्मान सु अमृता बारले पंथी भरथरी व लोक गीतों की विशिष्ट गायिका 2 पद्मविभूषण पंडित बिरझु महाराज स्मृति सम्मान जितेश गड़पायले कत्थक नृत्य  खैरागढ़ 3 पंडित दानेश्वर शर्मा स्मृति सम्मान  साहित्यकार दुर्गा प्रशाद पारकर भिलाई 4 छत्तीसगढ़ कला शिरोमणि सम्मान मति पुष्पा शंकर साहू नवा किशान लोक कला मंच भिलाई  प्रमुख रूप से पद्म  भारती बंधु जी पद्म मदन चौहान ,पद्म राधेश्याम बारले, कुलेश्वर ताम्रकार  विख्यात लोक गायक,डा.पुरुषोत्तम चंद्राकर  रंगमंच अभिनेता,लोक गायक  पायल शर्मा छालिवुड कलाकार अलीमबशी छ.ग. फिल्म अभिनेता,सुअमृता बारले जितेश गड़पायल कत्थक नृत्य खैरागढ़, पुष्पा साहू विख्यात लोक गायिका,  दुर्गा प्रसाद पारकर जी नाट्य लेखन , कविलास टंडन ।अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, भिलाई दुर्ग,  बी.एल.कुर्रे  पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज, पवन बंजारे, ओमप्रकाश बंजारे, पोषण मार्कण्डेय,गीता बंजारे,समाजिक कार्यक्रता रेणु जांगड़े,संजय ठाकुर,वीरेंद्र बंजारेउपथित थे कार्यक्रम संयोजक  मौसमी कमल टंडन थी।

Related Articles

Back to top button