छत्तीसगढ़
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडरकार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सम्मिलित किया गया नीला जन बिहारी सिंह टोडर
ब्रेकिंग न्यूज-:
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए
कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर
मतदाता जागृति मंच छ.ग. द्वारा सामाजिक जागृति सम्मेलन ग्राम अमने में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – माननीय नंदकुमार बघेल जी (मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पिता जी) थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता- माननीय साधेलाल भरद्वाज जी,
अन्य विशिष्ट अतिथियों में – माननीय संजीव खांडे, श्याममुरत कौशिक जी, अशोक नवरंग जी, क्रांति साहू जी, नीरा देवी जी, दिनेश बंजारे जी, साधु यादव, अश्वनी कुशसन, जवाहर अनन्त जी थे,
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583