पाक सांसद से निकाह के बाद 18 साल की दुल्हन ने शौहर को दी चौथी शादी की इजाजत After marriage with Pak MP, 18 year old bride allowed her husband for fourth marriage
पाकिस्तान (Paistan) में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई के सांसद (PTI Aamir Liaquat Hussain) और लोकप्रिय टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain Third Marriage)अपनी तीसरी शादी को लेकर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने 49 साल की उम्र में 18 साल की सईदा दानिया शाह से शादी की है. हाल ही में आमिर लियाकत ने अपनी तीसरी पत्नी के साथ एक नेशनल चैनल को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में सईदा दानिया कहती दिख रही हैं कि उन्होंने शादी के बाद से ही अपने शौहर को चौथी शादी की इजाजत दे दी है.इंटरव्यू की शुरुआत में आमिर से पूछा गया कि वो दानिया से पहली बार कब मिले तो उन्होंने जवाब दिया, ’28 मिनट की मुलाकात थी… कोई 28 दिनों का अफेयर था और न ही इससे पहले कोई बात हुई थी. मैं लोधरा गया था एक मिलाद के कार्यक्रम में. एक बड़ी फैमिली ने कार्यक्रम रखवाया था. वहां से मैंने जहांगीर तरीन साहब (पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन और पीटीआई के नेता) को फोन भी किया था. उन्होंने मुझे अपने फार्महाउस पर बुलाया.’आमिर ने आगे बताया, ‘मिलाद के बाद हम लोधरन के पीर के घर गए. मैं उन्हें जानता नहीं था. मैंने उनसे अपनी कुछ निजी बातें बताईं. उन्होंने कहा कि ऐसी लड़की से हम आपकी शादी करा देते हैं, बस आपको देखना नहीं है. मैंने इन्हें फिर देखा ही नहीं. जब मैं उस लड़की से मिला तो वो दानिया थीं.’
आमिर के मुताबिक, ‘जब ये थी तो इनके बारे में मुझे एक अजीबोगरीब बात पता चली. जब मैं इनसे मिला तो पता लगा कि जब ये बचपन में रोती थीं तो इनको आलिम ऑनलाइन (आमिर लियाकत का प्रसिद्ध टीवी शो) दिखाकर चुप किया जाता था.’
दानिया ने क्या कहा?
वहीं दानिया ने आमिर से मुलाकात को लेकर कहा, ‘मुझे ऐसा लग नहीं रहा था कि ये सचमुच मेरे सामने हैं. मैं कंफ्यूज हो गई थी. मैंने कहा ये फेक है. हम बजपन से जिसके लिए पागल हैं वो अचानक से हमारे सामने आ जाए तो कैसा लगेगा?’
उन्हें टोकते हुए आमिर ने कहा, ‘जो लड़की ये कह दे शादी के बाद कि मुझे बस आप मिल गए, अब चाहे आप जो करें, शादी कर लें फिर से… मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…. इसलिए मैं इनसे प्यार करता हूं.’
दानिया बोलीं- मैं रोकटोक नहीं करती
दानिया ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘हां, मैंने इनको ये भी इजाजत दी कि अगर आपने शादी भी करनी है तो कर लें. मैंने इनको चौथी शादी की इजाजत दी है, क्योंकि ये मेरा हक नहीं है न कि मैं इनको रोकूं. इनकी अपनी मर्जी, ये करें या न करें. अगर मैं इनको प्यार दूंगी तो ये मेरी तरफ रहेंगे. अगर नहीं दूंगी तो ये और शादी करेंगे.’
बता दें कि 49 वर्षीय सांसद की 18 साल की सईदा दानिया शाह से तीसरी शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है.दोनों की शादी बुधवार को हुई जिसकी जानकारी आमिर लियाकत हुसैन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. बुधवार को आमिर का उनकी दूसरी पत्नी से तलाक हुआ.
डॉ. आमिर लियाकत हुसैन इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछली रात 18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचा ली. ये दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं.’