छत्तीसगढ़
अग्रिम खाद उठाव योजना उर्वरक की कमी से पाये निजात – उठाये अग्रिम खाद योजना का लाभअग्रिम खाद उठाव योजना उर्वरक की कमी से पाये निजात – उठाये अग्रिम खाद योजना का लाभ advance fertilizer offtake scheme Get rid of shortage of fertilizer – take advantage of advance fertilizer scheme

अग्रिम खाद उठाव योजना
उर्वरक की कमी से पाये निजात – उठाये अग्रिम खाद योजना का लाभ
बिलासपुर 14 फरवरी 2022
राज्य शासन द्वारा 1 फरवरी से 31 मई तक 2022 तक के लिए सभी सहकारी समितियों में निर्धारित दर पर अग्रिम खाद उठाव योजना लागू की गई है। जिसके तहत् किसान खरीफ वर्ष 2022 में फसल के लिए उपयोग में लाई जाने वाले रासायनिक खाद का उठाव बैंक परिमिट के माध्यम से अभी से भण्डारण कर लिया जाए ताकि उचित समय में खाद बीज की अधिक मांग एवं आपूर्ति की परेशानी से बचा जा सके।
उप संचालक कृषि द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिस सेवा सहकारी समिति में वर्तमान में खाद उपलब्ध न हो तो संबंधित संस्था प्रबंधक चर्चा कर आर.ओ. जारी करवाकर खाद भण्डारण कराना सुनिश्चित करेंगे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583