पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की अनुशंसा से सीसरोड़, सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्यो के लिए 26 लाख 99 हजार 100 रूपए की स्वीकृति With the recommendation of Pandariya MLA Smt. Mamta Chandrakar, approval of 26 lakh 99 thousand 100 rupees for construction work of Sisrod, cultural stage
पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की अनुशंसा से सीसरोड़, सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्यो के लिए 26 लाख 99 हजार 100 रूपए की स्वीकृति
कवर्धा, 14 फरवरी 2022। पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जनपद पंचायत कवर्धा और कवर्धा में सीसरोड़ और सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्यो के लिए विधायक मद अंतर्गत 26 लाख 99 हजार 100 रूपए की
प्रशासकीय स्वीकृति दी है। पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत छीरपानी में मुख्यरोड़ से दुर्गा चौरा तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपए, ग्राम पंचायत छीरपानी में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपए, ग्राम गोबर्रा व ग्राम पंचायत कोदवाकला, ग्राम पंचायत भटरूसे में जैतखाम के पास सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए तीन-तीन लाख रूपए और ग्राम नवागांव, ग्राम पंचायत नरौली में मुख्य सड़क से दिलीप साहू के घर तक सीसीरोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 99 हजार 600 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इसी तरह कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत धौराबंद में मस्तू साहू के घर से संजय चंद्राकर के कोठार तक सीसीरोड़ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार 500 रूपए, ग्राम मदनपुर, ग्राम पंचायत लालपुर में सीसीरोड़ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपए और ग्राम डौकाबांधा, ग्राम पंचायत गेगड़ा में सीसीरोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस कार्य एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा, पंडरिया को बनाया गया हैं।