Uncategorized

*चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही-फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला  तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 13.02.2022 को चौकी कंडरका स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक न्यायालय के प्रकरण क्र. 757/16 अप. क्र. 143/16 धारा 498,34 भादवि एवं लेवी वारंटी प्र.क्र. 03/2021 में फरार चल रहे स्थायी वारंटी हबीब मोहम्मद पिता सेरूल मोहम्मद उम्र 30 साल साकिन भिभौरी चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा को सिलतरा उरला औघौगिक क्षेत्र जिला रायपुर में नाम बदल बदल कर रहना पता चलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह, आरक्षक संजय पाटिल की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button