फोरलेन में ट्राफिक व्यवस्था के सुधार के लिए लोकेश पाण्डेय ने दिया नेशनल हाइवे प्रबंधन और ट्रैफिक पुलिस को अल्टीमेटम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। फोरलेन में अव्यवस्थाओं के कारण लगातार बढ रहा है हादसा नेशनल हाइवे प्रबंधन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सही ढंग से ध्यान नही दे रही है। कई जगहों पर बडे बडे गडढे हो गये है, सड़क जर्जर हो गया है। सडक का ठीक से मेंटनेंस भी नही हो गया है दिये जाने से यहां प्रतिदिन हादसे हो रहे है। इन सभी स्थितियों को कारण सर्विसलेन में हादसे बढ़ गए हैं। सड़कों में दोपहिया वाहन चालकों को चलना मुश्किल हो गया है। हादसे बढ़ गए हैं। इन हादसों में लोगों की जान भी जा रही है।
उक्त बातें भाजयुमों महामंत्री लोकेश पाण्डेय ने कही। श्री पाण्डेय ने कहा कि अल्टीमेटम देने के बावजूद नेशनल हाइवे प्रबंधन और ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने कोई उचित सुधार नहीं किया। इससे स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब जंगी आंदोलन होगा। ताकि व्यवस्था सुधारें।
महामंत्री पांडेय ने कहा कि, पिछले दिनों ट्रैफिक डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर फोरलेन में बढ़ रहे हादसों को नियंत्रण को लेकर मांगी की गई थी। अभी स्थिति सुधरी नहीं है। अगर शुक्रवार तक तमाम मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अगर ये मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन तय
सड़को में जगह जगह गड्ढे है उन गड्ढे का मेंटनेंस कराया जाए, सुपेला से लेकर कुम्हारी तक फ्लाईओवर निर्माण के दौरान टीन शेड लगाया गया है जिसे दुरूस्त कराया जाए, फोरलेन पर चौक चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल बन्द है उन सिग्नल को जल्द से जल्द चालू कराया जाए,फोरलेन पर जगह जगह मिडिलक्ट है उन मिडिलक्ट पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की जाए, डबरापारा और पावर हाउस में हादसे ज्यादा हो रहे है।
वहाँ पर विशेष बल की तैनाती कराई जाए, निर्माण एजेंसी की ओर से सुरक्षा के जरूरी उपाय नही किये गए है।उसकी कड़ाई से मोनिटरिंग कराई जाए, फोरलेन पर बड़े बड़े पत्थर दिखने को मिल सकते है।उन पत्थरो को हटाया जाए, फोरलेन में गड्ढो पर पानी भरा हुआ है उसे खाली करवाया जाए, पावर हाउस चौक में न्यूज़ एंकर महिमा शर्मा की मौत पर उनके परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए।