रिटायर कर्मियों को इस्पात कर्मचारी कोआपरेटिव सोसायटी ने दी ससम्मान विदाई

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 भिलाई नगर में रविवार की दोपहर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निर्धारित आयु पूरी कर 31 दिसंबर 2021 को बीएसपी की सेवा से निवृत्त हुए कुल 20 सदस्यों को विदाई दी गई। इस दौरान सभी सदस्यों का सम्मान किया गया और उन्हे सोसाइटी की ओर से अंतिम भुगतान का चेक व उपहार प्रदान किया गया। अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने सभी सेवानिवृत्त सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा कि वरिष्ठजन न सिर्फ भिलाई स्टील प्लांट बल्कि हमारी सोसाइटी की धरोहर हैं। भविष्य में भी इनका हमें मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
आयोजन में रिटायर कर्मियों में कुल 15 सदस्य उपस्थित थे। इनमें एल. पुनैया, मानकलाल साहू, उपेंद्र कुमार नायक, अब्दुल नासिर, डॉ. आरपी देवांगन, छन्नूराम बघेल, सुसान जेकब, सीएल परगनिहा, समिंदर कुमार, हरजीत बेदी, भास्कर भाई पटेल, लक्ष्मी नारायण, एमएल वर्मा, प्रभाकर और भोलाराम शामिल हैं। इन सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और अपने अनुभव साझा करते हुए सोसाइटी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सोसाइटी के संचालक पवन साहू ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमिताभ वर्मा,संचालक मंडल के सदस्य हरिराम यादव, वीके वासनिक,धनंजय चतुर्वेदी केपी चन्द्राकार,जेकेगहिने तथा प्रतिनिधि शैलेश कुमार सिंह, तरुण कुमार ध्रुव और सुनील शर्मा उपस्थित थे। संचालन कार्यकारी प्रबंधक पीलाराम वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष इंदरजीत कौर ने व्यक्त किया।