देश दुनिया

ट्रंप ने बिजनेस के लिए राष्ट्रपति पद का इस्तेमाल किया, शुरू किए थे कई वेंचर- रिपोर्ट Trump used the presidency for business, started many ventures – report

वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उनपर राष्ट्रपति रहते हुए आधिकारिक कागजात को फाड़कर फ्लश करने के आरोप लगे. अब ट्रंप पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर अपनी पहचान का इस्तेमाल व्यक्तिगत फायदे (Donald Trump Controversy)के लिए करने का आरोप लगा है. ट्रंप ने पॉलिटिकल फंड रेजिंग के लिए जो प्रोग्राम किए थे वो पैसा उनके जेब में गया. इसके अलावा भी ट्रंप ने पहचान से फायदा उठाने के लिए कई वेंचर शुरू किए.ट्रंप पिछले साल दिसंबर में नेपल्स (इटली) की एक क्रिसमस पार्टी में शामिल हुए थे. इस पार्टी में शामिल होने और उनके साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए 7.50 लाख रुपये (10 हजार डॉलर) से लेकर 22.50 लाख रुपये (30 हजार डॉलर) तक वसूल किए गए. इस पैसे का इस्तेमाल पॉलिटकल प्रोग्राम और चैरिटी के लिए होना था, लेकिन ये सारा पैसा ट्रंप के बैंक अकाउंट में गया.

किसने ऑर्गनाइज किया था प्रोग्राम?
पार्टी में मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी व्हिप फंडराइजिंग से टिकट खरीदे थे. इस कंपनी से फाउंडर ब्रैड केल्टनर का दावा है कि इस प्रोग्राम का बड़ा हिस्सा चैरिटी में दिया गया है, जबकि इसका विज्ञापन करने वाली वेबसाइट पर चैरिटी की कोई वजह नहीं बताई गई है.

ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले भी अमीर थे
ट्रंप के प्रवक्ता टेलर बुडोविच इन सभी आरोपों पर कहा- ‘ट्रंप सार्वजनिक पद पाने से पहले ही अमीर थे. राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी आम लोगों में उनसे जुड़े आइडियाज और प्रोडक्ट्स की मांग बनी हुई है. ऐसा राजनीति में पहले कभी नहीं हुआ है 

 

अमेरिका के कई पूर्व राष्ट्रपतियों ने अपनी पहचान भुनाई
ट्रंप से पहले अमेरिका के दूसरे पूर्व राष्ट्रपतियों ने अपनी पहचान को आर्थिक रूप से भुनाया है. बराक और मिशेल ओबामा ने 489 करोड़ रुपये (65 मिलियन डॉलर) में एक ज्वाइंट बुक डील की थी. वहीं, बिल और हिलेरी क्लिंटन ने भी अपने भाषणों के जरिए 2015 तक 1,152 करोड़ रुपये (153 मिलियन डॉलर) की कमाई की. जॉर्ज बुश को भी स्पीकिंग सर्किट से अच्छा फायदा मिला था.

Related Articles

Back to top button