Uncategorized
*भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता अभिषेक का किया सम्मान*
बेमेतरा:- भारतीय जीवन बीमा निगम क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेरला निवासी अभिषेक सोनी का रायपुर अंतरास्ट्रीय फेमस होटल साया जी में रीजनल मैनेजर के हाथ उपहार व गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। साथ क्षेत्र में इसी प्रकार मेहनत लग्न से कार्य करने पर सम्मान दिया गया। स्वंय के साथ माता पिता का बढ़ाया मान सम्मान। बेरला नगर में 4 सालों से कार्यरत है अभिषेक लंबे समय से ग्रामीणों पर भरोसा जता कर रहे बीमा योजना पर सेवा दे रहे है।