Uncategorized

*शासकीय मिडिल स्कूल बिलाई में शाला प्रबंधन समिति का बैठक रखा गया व नवनियुक्त प्रधान पाठक रमेश्वर प्रसाद बंजारे जी का तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया*

बेमेतरा:- विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम बिलाई के शासकीय मिडिल स्कूल बिलाई में शाला प्रबंधन समिति का बैठक रखा गया था। जिसमें सर्वप्रथम आए हुए नवनियुक्त प्रधान पाठक रमेश्वर प्रसाद बंजारे जी का तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात बैठक का कार्यक्रम शुरू करते हुए सर्व सहमति से शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष  बहोरन साहू एवं उपाध्यक्ष देवकुमारी साहू को चुना गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों का भी तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रुप से नवनियुक्त प्रधान पाठक रमेश्वर प्रसाद बंजारे, यशोदा साहू, भूपेंद्र साहू, नंदनी साहू व शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर प्रबंधक अध्यक्ष अमित यादव तथा सरपंच प्रतिनिधि  सुशील टंडन, उपसरपंच  कृष्णा साहू, पंच प्रतिनिधि दुजराम साहू, पंच घनश्याम साहू व अन्य सदस्य गण गजानन साहू, बेनी साहू, अरुण साहू, परसोत्तम साहू, बृजबाई ध्रुव, पार्वती सेन, कल्याणी साहू, गुलाब साहू, किरण साहू, सावित्री साहू, कांति साहू व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button