धर्म

फरवरी के तीसरे सप्ताह में विवाह, गृह प्रवेश, जनेऊ, मुंडन एवं खरीदारी के मुहूर्त Muhurat for marriage, home entry, janeu, mundan and shopping in the third week of February

फरवरी 2022 के तीसरे सप्ताह का प्रारंभ 14 फरवरी दिन सोमवार से हो रहा है. इस सप्ताह में विवाह (Marriage), गृह प्रवेश (Griha Pravesh), जनेऊ (Janeu), मुंडन (Mundan) एवं मकान-वाहन की खरीदारी (Kharidi) के कुछ शुभ मुहूर्त हैं. आपको यदि कोई मांगलिक कार्य कराना है, तो आप यहां पर फरवरी के तीसरे सप्ताह के इन मुहूर्त को देख सकते हैं. हिन्दू धर्म में शुभ मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त का महत्व होता है. बिना शुभ मुहूर्त के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. आइए जानते हैं फरवरी के तीसरे सप्ताह के शुभ मुहूर्त के बारे में.

फरवरी 2022 तीसरे सप्ताह के मुहूर्त

फरवरी 2022 विवाह मुहूर्त
फरवरी 2022 के तीसरे सप्ताह में विवाह के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं. 18 फरवरी और 19 फरवरी को शुभ विवाह का मुहूर्त है. इन दो दिनों में शादी की जा सकती है.

फरवरी 2022 मुंडन मुहूर्त
फरवरी 2022 के तीसरे सप्ताह में मुंडन संस्कार के लिए सिर्फ एक दिन 14 फरवरी दिन सोमवार को शुभ मुहूर्त है. इस दिन आप अपनी संतान का मुंडन करा सकते हैं.

 

फरवरी 2022 जनेऊ मुहूर्त
इस माह के तीसरे सप्ताह में जनेऊ या उपनयन संस्कार के लिए एक दिन का मुहूर्त है. 18 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रात: 06:57 बजे से दोपहर 03:23 बजे तक उपनयन संस्कार कराया जा सकता है.

फरवरी 2022 गृह प्रवेश मुहूर्त
इस सप्ताह में गृह प्रवेश के लिए दो दिन शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. 18 फरवरी दिन शुक्रवार और 19 फरवरी दिन शनिवार को गृह प्रवेश का मुहूर्त है.
18 फरवरी, दिन: शुक्रवार, मुहूर्त प्रारंभ शाम 04:42 बजे से लेकर पूरी रात तक
19 फरवरी, दिन: शनिवार, मुहूर्त प्रारंभ सुबह 06:56 बजे से लेकर शाम 04:52 बजे तक

फरवरी 2022 नामकरण मुहूर्त
फरवरी के तीसरे सप्ताह में बच्चों के नामकरण के लिए कुल 03 मुहूर्त हैं. 14 फरवरी, 15 फरवरी और 20 फरवरी को नामकरण संस्कार कर सकते हैं.

फरवरी 2022 खरीदारी मुहूर्त
इस सप्ताह में खरीदारी के दिन दो दिन अच्छे मुहूर्त हैं. आप मकान, वाहन या अन्य प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो 16 फरवरी दिन गुरुवार और 17 फरवरी दिन शुक्रवार इसके लिए शुभ हैं.

 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.sabkasandesh.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

 

Related Articles

Back to top button